दिल्ली पलिस ने ISIS के जुड़े जिस संदिग्ध पति-पत्नी को कल गिरफ्तार किया था. उसे लेकर अब नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को पति-पत्नी के PFI मेंबर से जुड़े होने के तार मिले हैं. पति-पत्नी की गिरफ्तारी के बाद कल रात दिल्ली के त्रिलोकपुरी से पुलिस ने एक PFI मेंबर को हिरासत में लिया है. ये भी खुलासा हुआ है कि आरोपी पति के कई नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट हैं. गिरफ्तार हुए जहानज़ैब सामी और हिना बशीर बेग पति पत्नी हैं. दोनों ओखला विहार में रहते हैं. सूत्रों के मुताबिक दोनों दिल्ली में आत्मघाती हमले की भी तैयारी में थे और दोनों की भूमिका दिल्ली में CAA के खिलाफ लोगों को भड़काने में भी रही है.