संसद में आज की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. 4 दिन में एक के बाद एक तीन-तीन गोलीकांड पर दिल्ली में दहशत है. बीती रात जामिया में फिर से गोली चलने की खबर है. इसे लेकर सड़क पर तनाव तो है ही, अब ये मामला संसद में भी पहुंच गया. टीएमसी ने जामिया हिंसा को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. जामिया ही नहीं नागरिकता संशोधन कानून और एनपीआर पर भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है.