राजस्थान के कोटा में मासूमों की मौत का आंकड़ा 104 पहुंचने पर हाहाकार है. जिन मां-पिता ने अपनों को खोया है वो चीत्कार कर रहे हैं. जब लगातार सवाल उठे तो गहलोत सरकार के परिवहन और स्वास्थ्य मंत्री आज कोटा पहुंच रहे हैं. गहलोत कह रहे हैं. शासन की तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई. लेकिन आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट बता रही है कि अस्पताल खस्ताहाल है. अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं का अकाल है.