गुजरात विधानसभा के सचिवालय में सोमवार को एक तेंदुआ दिखने से लोग हैरान रह गये. आनन-फानन में विधानसभा परिसर को बंद किया गया. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों और स्टाफ ने तेंदुए को बाहर करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के यवतमाल में अवनि नाम के एक बाघिन को मारे जाने पर आपत्ति जताई है. राहुल ने महात्मा गांधी के कथन को क्वोट किया है कि किसी देश की महानता जानवरों के साथ बर्ताव से ही पता चलती है. एक और एक ग्यारह में देखिए देश की प्रमुख खबरें...
A leopard entered the premises of the Gujarat secretariat in Gandhinagar early on Monday morning, causing panic and scare among those present. CCTV footage shows the leopard entering the govern-ment building by crawling under gate no seven.A search operation was launched after an State Reserve Police jawan spotted the leopard entering through the gate. Meanwhile Congress president Rahul gandhi has expresses concern over killing of tigress Avni in Maharashtra. See other important news in our programme Ek aur Ek gyarah.