देश का सबसे पुराना मामला, जिसको मुद्दा बनाकर ना जाने कितने चुनाव लड़े गए. अब फैसले की कगार पर खड़ा है. अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर पिछले 32 दिनों से देश की सर्वोच्च अदालत में रोजाना सुनवाई चल रही है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि इस केस की दलीलें 18 अक्टूबर तक खत्म करने की कोशिश होनी चाहिए, वरना फैसला टल सकता है. अब इतने बड़े मामले की सुनवाई पूरी होना, फिर कम समय में फैसला लिखा जाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा और इतने कम समय में इन सभी बातों को पूरा करना एक चुनौती ही होगी.