कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस आगबबूला हो गई है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि पिछले दो दिनों में दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या हुई है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बेटे कार्ति ने कहा कि सिर्फ पिता को नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है.
The Congress on Thursday came down heavily on the BJP government over the arrest of P Chidambaram, accusing it of using the CBI and the ED as personal revenge-seeking departments. Senior Congress leader and former Finance Minister Chidambaram was arrested last night amid high drama by the CBI and he spent the night at a agency guest house.