2019 चुनाव में सियासत पोस्टर की पॉलिटिक्स में जैसे उलझ कर रह गई है. प्रियंका - राहुल और राबर्ट वाड्रा के पोस्टर कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे तो सवाल उठने लगा कि कैसे युवा जोश और कट्टर सोच का आरोपों भरा खेल हो रहा है. लेकिन कल के टंगे पोस्टर आज सुबह हटा लिए गए- कहा गया कि एनडीएमसी के ये पोस्टर हटवा दिए हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि जिस वाड्रा को आज ईडी में पेश होना है. उसके नाम का कांग्रेसी इस्तेमाल.