हरियाणा में खंडित जनादेश का साइड इफेक्ट साफ-साफ दिख रहा है. विधायकों की जोडतोड़ का खेल जोर-शोर से चल रहा है. सरकार गठन की कवायद में बीजेपी तेजी से आगे बढ़ गई है. खबर है कि पांच विधायकों का समर्थन बीजेपी को हासिल हो चुकी है. इस वक्त मनोहर लाल खट्रर हरियाणा भवन में निर्दलीय विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं. खबर है कि बैठक में 7 निर्दलीय विधायक मौजूद हैं.