कश्मीर के लिए आजादी की बात करने वाले इमरान खान से पाकिस्तान इतना परेशान हो गया है कि अब जनता इमरान से आजादी मांग रही है. इमरान खाने के खिलाफ पाकिस्तान की सड़कों पर हुजूम उमड़ पड़ा है. 14 महीने की इमरान खान सरकार खतरे में दिख रही है. आज का जुमा इमरान के लिए बुरी खबर ले कर आ सकता है.