कश्मीर में केंद्र सरकार ने आतंक से आर-पार करने की ठान ली है. केंद्र सरकार ने कश्मीर में 25 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने का फैसला कर लिया है जो कि साफ संदेश है कि घाटी में कुछ बड़ा होने वाला है. घाटी में 35 ए को लेकर आशंकाओं का दौर परवान पर है. हालांकि कुछ दिन पहले ही राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अनुच्छेद 35 ए को खत्म करने का कोई प्लान नहीं है लेकिन लोकसभा चुनावों से पहले अमित शाह का ये कहना कि अनुच्छेद 35 ए और 370 को खत्म कर दिया जाएगा और अब 35 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की खबर ने मिलकर घाटी के सियासी नेताओं में असमंजस का माहौल पैदा कर दिया है.
25000 Central Armed Police Force have been deployed in Kashmir Valley in addition to 10,000 troops which were rushed into Kashmir valley, just last week. Verbal orders were issued to security forces in wake of leaks of troop movement causing anxiety in Jammu and Kashmir. Over 281 Companies of paramilitary force have been recieved in Kashmir valley in last four days.