मी टू कैंपेन की चपेट में आए विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर को पद छोड़ना पड़ सकता है. आजतक को मिले इनपुट के मुताबिक अकबर विदेश दौरे पर हैं. वहां से लौटते ही अकबर को इस्तीफा देना पड़ सकता है. पूर्व संपादक रहे अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने सोशल मीडिया के जरिए यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाए हैं.
MJ Akbar may resign in the wake of multiple sexual harassment allegations against him.