जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद एनएसए अजीत डोभाल नए मिशन में लग गए है. डोभाल घाटी में लोगों से बात कर रहे हैं. उन्हें भरोसा दे रहे हैं कि सबकुछ ठीक होगा. अच्छा होगा. अनुच्छेद-370 को अतीत का हिस्सा बनाने में अजित डोभाल की बड़ी भूमिका रही है. लेकिन अब ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी आम कश्मीरियों का दिल जीतने की है.अजित डोभाल सुरक्षा बलों के हौसले को भी ताकत दे रहे हैं. सीआरपीएफ के जवानों का उन्होंने खुद जज्बा बढ़ाया.
National Security Advisor (NSA) Ajit Doval on Wednesday undertook a whirlwind visit to the militancy-infested south Kashmir and assured the locals that their security is the government responsibility. He is reaching out to the local population in the Valley as a confidence building measure (CMB). He said everything will be alright. Your safety and security is our responsibility. Watch video.