पाकिस्तान के लिए अब दुनिया में दो- दो मोर्चों पर फंसने का वक्त आ गया है. आतंकी संगठनो के खिलाफ एक्शन को लेकर बैंकॉक में एफएटीएफ के सामने पाक को आज जवाब देना होगा. कुल 27 मुद्दो पर पाक से जवाब मांगे गए हैं. इनमें आतंकी संगठनों पर कार्रवाई से लेकर टेरर फंडिग और जैश मुखिया के खिलाफ सबूतों तक पर जवाब देगा. अगर पाक फेल हो गया तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है. उधर जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाक कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश कर सकता है. सिखों, हिंदुओं पर जुल्म ढाने वाले पाक को मानवाधिकार याद आ रहा है.