दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विरोधी कहते हैं कि आंतकवाद मुद्दा नहीं है। जबकी हमारे आस पड़ोस में ही आतंक की फैक्ट्रियां चल रही हैं. जिस आतंकवाद ने श्रीलंका में 350 से ज्यादा मासूमों की जान ले ली, क्या ये मुद्दा नहीं हैं? हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री चल रही है और महामिलावटी कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि महामिलावट करने वाले के लिए देश की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है. लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि ये नया भारत है, घर में घुसकर मारेगा। उन्होंने कहा तीसरे चरण के मतदान के बाद जो महामिलावटी गला फाड़कर एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे.
Prime Minister Narendra Modi on Thursday hit out at the opposition over terrorism and national security, saying they deny discussing these issues. The Prime Minister spoke in Maithili, the local dialect spoken in the area, in Darbhanga, Bihar as he picked on the opposition over airstrike in Balakot.