थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी अपने दोस्त और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के परिवार से मिलने जाने वाले हैं. विदेश दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री सबसे पहले अपने दोस्त को याद करते हुए उनके घर जा रहे हैं. गृह मंत्री शाह जेटली के घर पर मौजूद हैं. अरुण जेटली का जब निधन हुआ. उस वक्त पीएम मोदी बहरीन के दौरे पर थे. जेटली के परिवार ने उनसे दौरे को जारी रखने की अपील की थी. मोदी ने बहरीन में भारी दिल से कहा था कि मैंने अपने दोस्त अरुण को खो दिया है.
Prime Minister Narendra Modi will visit the residence of late former Finance Minister Arun Jaitley on Tuesday. Union Home Minister Amit Shah arrived at Arun Jaitley home and interacted with his family members. PM Modi did not attend the last rites of Arun Jaitley as he was on Bahrain visit, however, he expressed grief over his death. He said, I have lost a friend. Watch this video for other news.