रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी को लेकर जो टिप्पणी की थी, उसके लिए उन्होंने लोकसभा में माफी मांग ली है. सोमवार सुबह जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो सबसे पहले आजम खान ने सदन से माफी मांगी. इस बीच सदन में नोंकझोंक की स्थिति भी बनी क्योंकि आजम खान के माफी मांगने के बाद भी रमा देवी का गुस्सा शांत नहीं हुआ.
Samajwadi Party MP Azam Khan, known for his notorious mouth, apologises in Parliament for his misogynistic remarks on BJP leader Rama Devi amid uproar as leaders remain unhappy with his statement, urging him to tender his apology in clear words.