मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन का जबरदस्त विरोध हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक दिन की हड़ताल की है. हड़ताल का सड़क पर असर नजर आ रहा. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दफ्तर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल जाने वालों के लिए मुसीबत है. एक दिन की हड़ताल से ही आम लोगों में अफरातफरी है. खबर ये भी आ रही है कि टैक्सी-ऑटो वाले आम लोगों से बदसलूकी कर कर रहे हैं. मारपीट कर रहे हैं.