विशाखापट्टनम में बहुत बड़ा हादसा हुआ है. आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव होने की खबर है. विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस के लीक होने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई. विशाखापट्टनम के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक प्लांट में फंसे सभी लोगों को निकाल लिया गया है.गैस के रिसाव के बाद पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है. गैस रिसाव के चलते आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.