बीजेपी और टीएमसी दोनों ने वीडियो जारी करके एक दूसरे पर हिंसा के आरोप लगाए हैं. उधर दिल्ली में आयोग की बैठक होने वाली है. टीएमसी ने हिंसा का वीडियो जारी कर नया एंगल दिया है. ये वीडियो विद्यासागर कॉलेज के पास का बताया जा रहा है. जहां कल हिंसा हुई थी. इस वीडियो में नारेबाजी के साथ-साथ लोग पथराव और आगजनी करते दिख रहे हैं. इसमें ये साफ नहीं है कि पथराव करने वाले कौन है और किस पार्टी के हैं?
BJP and TMC both are accusing each other for the violence happened yesterday in Bengal. TMC has released a video and tried to give this issue a new angle. People in this video are putting fire and chanting slogans and stone pelting. However it is not cleared that who are those people in video.