किसान आंदोलन के छठे दिन आज किसान और सरकार बातचीत की टेबल पर आमने सामने होंगे. दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में वार्ता होगी. किसानों से मिलने से पहले दोनों तरफ से रणनीति बन रही है. नड्डा के घर शाह, राजनाथ, तोमर की अहम बैठक चल रही है तो किसानों के कुछ संगठन इस बात पर नाराज है कि बैठक लिए उन्हें न्यौता नहीं मिला. बातचीत के माहौल के बीच भी दिल्ली से सटने वाली सीमा पर हालात कमोबेश बेकाबू रहे. गाजीपुर सीमा के पास तो किसानों ने फिर बैरिकेडिंग तोडने की कोशिश की. हरियाणा से सटने वाली सिंधु सीमा पर भी किसान जमे हैं और वहां भी जाम को लेकर हालात खराब हो रहे हैं. देखें वीडियो.