मुंबई पुलिस ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर और हेड ऑफ अकाउंट्स हितेश मेहता के खिलाफ 122 करोड़ रुपये के रिजर्व फंड के गबन का मामला दर्ज किया है. बैंक के एक्टिंग सीईओ देवर्षि घोष की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा करेगी. इस घोटाले से बैंक के खाताधारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आरबीआई ने बैंक पर प्रतिबंध लगा दिए हैं जिससे लोग अपने पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं.