22 से 24 मई को श्रीनगर में जी20 की टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक है और इससे पहले हुआ है बड़ी साजिश का खुलासा. कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक कुछ विदेशी नंबरों से देश विरोधी मैसेज फैलाया जा रहा है. कश्मीर पुलिस ने लोगों से कहा कि इस तरह से मैसेज या कॉल पर यकीन ना करें.
There is a meeting of the G20 Tourism Working Group in Srinagar on May 22 to 24 and before that a big conspiracy has been revealed. Kashmir Police has issued an advisory regarding this. According to the advisory, anti-national messages are being spread from some foreign numbers. Kashmir Police told people not to believe in messages or calls like this.