60 घंटे के कर्फ़्यू के ऐलान के बाद अहमदाबाद के कालुपुर मार्केट में भीड उमड पड़ी. बडी तादाद में लोग पैनिक बाइंग करने लगे. आज सुबह अहमदाबाद के बाजारों से ऐसी सामने आईं जो चिंता का विषय हैं. कोरोना के बढते मामले की वजह से अहमदाबाद में आज रात से सोमवार सुबह छह बजे तक का कर्फ़्यू घोषित किया गया है- साथ ही राज्य में स्कूल खोलने का फैसला कोरोना के बढते मामलों के चलते वापस भी लेना पड़ा है. इस वीडियो में देखें कैसे 60 घंटे के कर्फ़्यू ऐलान से बाजारों में उमड़ा जनसैलाब.