एलएसी पर तनाव कम होने लगा है. हाल के समझौते के बाद चीन ने जवानों की संख्या कम की है. तनाव के दिनों में खड़े किए गए सैन्य तंबू धीरे-धीरे हटाए जा रहे हैं. पहली बार कूटनीतिक पहल का असर दिख रहा है. देखें 'एक और एक ग्यारह'.