चीन के मुद्दे पर संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ने कहा कि पेंगॉन्ग झील से टकराव हटाने को लेकर चीन से हुआ समझौता, पेंगॉन्ग झील के विवादित फिंगर 8 तक लौटेगी चीनी सेना, लद्दाख में भारतीय जवान भी फिंगर 3 तक लौटेंगे, फिंगर 4 तक नहीं होगी किसी देश की पेट्रोलिंग. 48 घंटे के अंदर सेनाएं पीछे हटेंगी. पूर्वी लद्दाख की सीमा पर अब स्थिति अप्रैल 2020 वाली होगी. भारत लगातार यही मांग करता रहा है.