राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार को लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया. ये हादसा रिहायशी इलाके में हुआ, जिसकी चपेट में आकर कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है. कलेक्टर ने दो की मौत की पुष्टि की है. मिग 21 के दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं. देखें 'एक और एक ग्यारह'.
Indian Air Force's fighter aircraft MiG 21 crashed Rajasthan's Hanumangarh on Monday. This accident happened in a residential area, due to which at least two people have died. Watch 'Ek Aur Ek Gyarah'.