कर्नाटक में कांग्रेस ने अपनी गठबंधन सरकार बचाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. कर्नाटक का यह सियासी 'नाटक' अब मुंबई तक पहुंच गया है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार इस्तीफा दे चुके विधायकों को मनाने के लिए आज मुंबई पहुंचे लेकिन उन्हें विधायकों से नहीं मिलने दिया गया. पुलिस ने उन्हें होटल के अंदर जाने से रोक दिया. बागी विधायकों ने पुलिस को दी गई चिट्ठी में लिखा है कि उन्हें डीके शिवकुमार से डर लगता है. एक और एक ग्याराह में देखें इसी मुद्दे पर हमारी स्पेशल रिपोर्ट और जानें तमाम बड़ी खबरें.
In an effort to save the Karnataka, Congress leader D K Shivakumar today arrived Mumbai to meet the rebel MLAs. He took a special flight to Mumbai but the MLAs refused to meet him. On MLAs writing to Mumbai police seeking security, D K Shivakumar was not allowed to meet them. Watch the video for more details.