आज लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके चलते सदन की कार्यवाही स्थागित करना पड़ा. दरअसल विपक्षी नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान टीवी पर विपक्ष को नहीं दिखाया जाता है. जबकि सत्तापक्ष को इस दौरान भरपूर कवरेज मिलता है. सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हम किसी की भी आवाज दबाने का कार्य नहीं करते. देखें रिपोर्ट.