Loudspeaker in Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश में लाउडस्पीकर की बोलती बंद है. यूपी को लाउडस्पीकरों से मुक्ति दिलाने का अभियान तेजी से आगे बढ रहा है. यूपी में आज का दिन एक बार फिर पुलिस और सरकार के लिए इम्तेहान का दिन है. योगी सरकार एक तरफ लाउडस्पीकर पर एक्शन कर रही है जिन्हें लगातार उतारा जा रहा हैं. तो दूसरी तरफ रमजान की अलविदा नमाज को लेकर सुरक्षा की भी चुनौतियां है. योगी सरकार ने अलविदा नमाज के लिए खास तैयारी की है. नमाज के लिए लोकेशन तय कर दिए हैं तो कानून-व्यवस्था के मोरचे पर भी पूरी मुस्तैदी बढा दी है.
Uttar Pradesh News: Controversy continues on Loudspeaker and 'Alvida ki Namaz' in Uttar Pradesh after CM Yogi Adityanath ordered to remove loudspeakers or lower volume. Watch this video to know more.