कांग्रेस के लिए आज का दिन बेहद बड़ा है. संगठन चुनाव के बाद अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी हो रही है. शशि थरूर और खड़गे के बीच मुकाबला हुआ था. नतीजे आने के बाद आज खड़गे को पार्टी की औपचारिक कमान मिली है, लेकिन कांग्रेस में नेता को लेकर घमासान इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं. पार्टी के कई बड़े चेहरों ने आज से ही कहना शुरु कर दिया है कि असली नेता तो राहुल गांधी ही हैं.
In the congress election, Mallikarjun Kharge won against Shashi Tharoor and became the president of Congress. Today Kharge has got the formal command of the party, but many big faces of the party have started saying that the real leader is still Rahul Gandhi.