शनिवार 2 अक्टूबर को मुंबई के समंदर में क्रूज के अंदर ड्रग पार्टी चल रही थी, जहां छापा मारकर एनसीबी ने आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया था. आज आर्यन की जमानत पर सुनवाई है, उन्हें राहत मिल सकती है. एनसीबी ने इस मामले में अदालत में कहा है कि आर्यन खान के पास कुछ मिला ही नहीं. बाकी लोगों के पास नॉन कमर्शियल क्वांटिटी में ड्रग्स मिला है. लेकिन, एनसीबी ने आर्यन के चैट्स में कई कोड नेम मिलने का दावे किया था. आर्यन ने अब तक 120 घंटे सरकारी दफ्तर में बिताए हैं. इन 5 दिनों में क्या-क्या हुआ इस वीडियो में देखें.
Aryan Khan, who is at the center of a superstar drug bust has denied Narcotics Control Bureau's charges. Aryan's lawyer gave a point-by-point rebuttal to the drug control agency's arguments in Mumbai's court. Faced with a long investigation and trial, Khan has fielded a formidable legal team to build a defense. Aryan has spent 120 hours in government office till now in a drugs case. In this video watch timeline of the drug case busted by NCB.