मुंबई को मूसलाधार बारिश से थोड़ी राहत जरूरी मिली है लेकिन लोगों को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी और जलजमाव ने हफ्ते के पहले दिन लोगों का रास्ता रोक लिया. लोग दफ्तरों के लिए निकले तो सामना भंयकर जाम से हो गया. बांद्रा इलाके में जाम इतना लगा कि लोग समझ नहीं पाए कि आगे बढ़ें तो कैसे बढ़ें. न सिर्फ सड़क बल्कि एयरपोर्ट पर भी ऑपरेशन्स बंद कर दिए गए हैं. लो विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. ज्यादा जानने और देशभर की तमाम बड़ी खबरों के लिए देखें एक और एक ग्याराह का यह बुलेटिन.
Heavy rains in Mumbai have brought the city to a standstill. On Monday, activity at the Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport were suspended due to heavy rain. City witnessed traffic jams due to waterlogging. Mumbaikars woke up to heavy rains as large parts of the city and suburbs, besides Palghar, Thane and Raigad, were lashed with water. Watch video for details.