दिल्ली के कंझावला कांड में आज का दिन बेहद अहम है. आरोपियों के बयानों में फर्क को देखते हुए दिल्ली पुलिस अब आरोपियों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने पर विचार कर रही है. इसके लिए अदालत से इजाजत ली जाएगी. आरोपियों की रिमांड भी आज खत्म हो रही है. इस बीच आरोपियों का नया वीडियो भी सामने आया है जिसमें पांचों आरोपी वारदात के बाद ऑटो से भागते दिख रहे हैं.
Today is a very important day in Delhi's Kanjhawala incident. Seeing the difference in the statements of the accused, the Delhi Police is now considering conducting a lie detector test. Watch this video to know more.