आज एक बार फिर देश की निगाह संसद पर होगी. आज फिर पीएम मोदी संसद में बोलेंगे. कल लोकसभा में 88 मिनट लंबा भाषण दिया था. लोकसभा में पीएम मोदी ने दिखाया कि विपक्ष चाहे जिस भाषा, जिस शैली में उन पर हमला करें. इसलिए आज एक बार फिर पीएम के भाषण को लेकर दिलचस्पी ये रहेगी कि वो आज किस स्टाइल में बल्ला चलाते हैं.
Today again PM Modi will speak in Rajya Sabha. He gave an 88-minute long speech in Lok Sabha yesterday. Yesterday, he targeted the opposition, specially Congress and Rahul Gandhi, and gave answers to the allegations against him.