लखीमपुर कांड में मंत्री अजय मिश्र के खिलाफ विपक्षी का डेली सियासी कार्यक्रम आज भी संसद के अंदर बाहर जारी है. कांग्रेस ने इस मसले पर नोटिस दिया है तो बाहर विपक्षी प्रदर्शन करेंगे. विपक्ष इस मांग पर अड़ा है कि अजय मिश्र से इस्तीफा लिया जाए लेकिन सरकार फिलहाल उन्हें हटाने के मूड में नहीं है. उधर कर्णाटक के संसद में कांग्रेस नेता के महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर बीजेपी सांसद और मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष को जमकर घेरा. ईरानी ने संसद में अजय टेनी के इस्तीफे पर हो रहे हंगामे के जवाब में कांग्रेस पर ही सवाल खड़े कर दिए. संसद में आज भी हंगामे के बीच कोई काम नहीं हुआ और कुछ घंटों के लिए इसे स्थगित करना पड़ा. देखें एक और एक ग्यारह.
BJP MP Smriti Irani surrounded the opposition fiercely on the controversial statement of the Congress leader in the Parliament of Karnataka. In response to the uproar over the resignation of Ajay Teni in Parliament, Irani raised questions on the Congress. Even today no work was done in the parliament amid the opposition's uproar. Watch the full report.