संसद में धक्कामुक्की कांड को लेकर आज बयानबाजी हुई. निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. राहुल पर केस को लेकर कांग्रेस जबरदस्त विरोध कर रही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि देश देख रहा है राहुल जी पर केस लगाते है. बीजेपी झूठ बोलती है. देखें 'एक और एक ग्यारह'.