संभल में जहां 14 मार्च को होली और जुमा एक दिन होने से पुलिस-प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. संभल के एसपी ने साफ कहा है कि होली दोपहर 2.30 बजे तक मनाई जाएगी और उसके बाद जुमे की नमाज होगी. इस बीच संभल की जामा मस्जिद को लेकर इलाहबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद में रंगाई पुताई की इजाजत दे दी है. लेकिन ये इजाजत शर्तों के साथ दी गई है.