'आप' नेता सत्येंद्र जैन को सुप्रीूम कोर्ट से कानूनी झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी बेल याचिकाएं खारिज कर दी. उन्हें आज ही सरेंडर करना होगा. उधर. केजरीवाल आज जल बोर्ड घोटाले में ईडी के समन पर पेश नहीं होगे. 'आप' ने समन को गैरकानूनी ठहराया है और कहा कि कानून का सम्मान करें. देखें 'एक और एक ग्यारह'.