शुक्रवार का दिन जापान के लिए एक सदमे जैसा है. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमला हुआ है. आबे को दो गोली मारी गई, दूसरी गोली उनकी पीठ में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गए. जापानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हमलावर ने शिंज़ो आबे को गोली क्यों मारी इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है. जापान के अधिकारियों के मुताबिक, 'जब शिंजो आबे को एयरलिफ्ट किया गया तब उनकी दिल की धड़कन बंद थी.' देखें ये वीडियो.