सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर थोड़ी देर बाद अस्पताल से घर ले जाया जाएगा और ओशिवारा में अंतिम संस्कार होगा. सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सूत्रों के हवाले से खबर है कि उनके शरीर पर अंदरुनी या बाहरी चोट के कोई निशान नहीं हैं. साथ ही उनका विसरा सुरक्षित रखा जाएगा, केमिकल एनालिसिस टेस्ट से मौत की वजहों का पता चल सकेगा. सिद्धार्थ के फैंस और टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े सितारे अब उनके घर पहुंचने लगे हैं. सिद्धार्थ के घर उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लगने लगा है. इस मुश्किल घड़ी में हर कोई इस समय सिद्धार्थ के परिवार के साथ रहना चाहता है.