नेताजी की जयंती पर संसद से लेकर अंडमान तक बड़े कार्यक्रम हैं. नेताजी को संसद भवन में श्रद्धाजलि दी जाएगी. पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेता संसद के सेंट्रल हॉल में माल्यापर्ण करेंगे. नेताजी की जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के दौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर आज प्रधानमंत्री अंडमान के 21 द्वीपों को परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करेंगे.
There are several programs organized from Parliament to Andaman on Netaji's birth anniversary. Tributes will be paid to Netaji in the Parliament House. On this occasion, PM Modi will name 21 islands of Andaman in the name of Paramveer Chakra winners.