ख़ुफ़िया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की बड़ी साजिश का खुलासा किया है. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक, आतंकियों के निशाने पर पॉलिटिशियन, गैर-स्थानीय और रिटायर्ड सर्विस मैन हैं. सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर लश्कर के 3 आतंकी हैं. देखें पूरी खबर एक और एक ग्यारह में.
Intelligence agencies have exposed a terrorist conspiracy of Lashkar-e-Taiba in Jammu and Kashmir. According to an alert, politicians, non-local, and retired servicemen are the target of terrorists. 3 Lashkar terrorists are on the radar of security agencies.