लवलीना बोरगोहेन वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं. लवलीना को 0-5 से शिकस्त मिली है. इस हार के साथ लवलीना के अभियान का अंत हो गया है. उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना होगा. लवलीना मुकाबला तो हारीं, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली को कड़ी टक्कर दी. लवलीना का मुकाबला 69 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से था. देखें
Indian boxer Lovlina Borgohain on Wednesday won a bronze medal after she lost to Busenaz Surmeneli of Turkey 0-5 in women's welterweight (64-69 kg) semifinal match. Watch video to know more.