आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. पूरी दुनिया में महिलाओं के योगदान को याद किया जा रहा है. भारत में भी जगह-जगह महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम हो रहे हैं, लेकिन इस शोर-शराबे के बीच गांव की महिलाओं की बात कहीं नहीं हो रही है. लिहाजा, 'गांव आज तक' में उन महिलाओं से, जिन्होंने अपने दम पर गांव की तस्वीर बदल दी है.
GAON AAJ TAK EPISODE OF 8TH MARCH 2016 ON WOMEN WHO CHANGED THE STORY OF VILLAGE