यूपी के लखीमपुर खीरी में दुधवा नेशनल पार्क के किशनपुर सेंचुरी से सटे पिपरिया भूड़ गांव के पास दर्शन सिंह के फार्म पर बाघ ने हमला बोल दिया. गांव में उस समय हड़कंप मची जब रात लगभग एक बजे घर के आंगन में छप्पर के नीचे सो रही उनकी पत्नी ने कुत्तों के भौकनें की आवाज सुनी तो देखा कि उनके आंगन में कुत्ते बाघ से झड़प रहे थे.