शांत रहने वाले गजराज ने छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तांडव मचा दिया है. हाथियों के हमले से गांव के गांव उजड़ते जा रहे हैं. खास बात ये है कि हाथियों के हमले के पीछे सबसे बड़ी वजह शराब है. देखिए किस तरह देसी शराब के लिए नाराज हुए गजराज!