मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी इलाके इलाके में आती मशीनों की आवाजें इस बात की गवाही देती है कि 200 साल पुरानी परंपरा को आज भी इन हुनरमंद कलाकारों ने जिंदा रखा हुआ है. आज भी शाही घराने की शोभा बढ़ाने वाली ये साड़ियां चंदेरी की शान बनी हुई हैं.