ड्रग्स के खिलाफ जंग में बड़ी कामयाबी मिली है. ATS ने गुजरात के आणंद में ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. ATS ने 100 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है और 6 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. आणंद के एक गांव में फैक्ट्री चल रही थी. यहां अवैध तरीके से अल्प्राजलम बनाई जा रही थी. देखें गुजरात आजतक.