गुजरात में नशाबंदी फाइलों में सिमट कर रह गई है. इस बार वडोदरा में आधी रात को नशे में धुत एक महिला ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया. पुलिस और राहगीरों से जमकर बदसलूकी की. काफी मशक्कत के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई तो पूछताछ में हैरान करने वाले खुलासे हुए. देखिए गुजरात आजतक.