गुजरात में बोटाद के किंग ऑफ सालंगपुर यानी हनुमान मंदिर में लगी तस्वीरों ने पूरे राज्य में धार्मिक भूचाल ला दिया है. इन तस्वीरों में हनुमानजी को दास के तौर पर दिखाया गया है, जिससे संत-समाज के साथ-साथ कई हिंदू संगठनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. देखिए गुजरात आजतक.